23.9 C
Panipat
October 14, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

HIMACHAL के रामपुर में फटा बादल, बहे 6 घर और 6 पशु

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हिमाचल जिले के रामपुर में बीती रात डेढ़ बजे बादल फटने से भारी तबाही हुई है… रामपुर ब्लॉक की सरतारा पंचायत के कंदार गांव में बादल फटने से प्राथमिक पाठशाला, युवक मंडल सहित लोगों के 6 मकान ढह गए… गनीमत यह रही कि मकान ढहने से पहले ही लोग रात में अपने घरों को छोड़ बाहर भाग गए थे… बता दे कि बादल फटने के बाद आई बाढ़ से लोगों के 6 से ज्यादा पालतू पशु बाढ़ में बह गए… कई घरों में पानी घुस गया और आधा दर्जन गाड़ियों को भी इससे नुकसान हुआ है…

वहीं मौसम विभाग ने आज व कल के लिए 8 जिलों को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है… यह अलर्ट चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर जिले को दिया गया है। इन 2 दिन में कई क्षेत्रों में भारी बारिश व बादल फटने जैसी घटनाएं हो सकती हैं… इसे देखते हुए जनता को सावधानी बरतने, उफनते नदी नालों के आसपास और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने तथा गैर जरूरी यात्राएं टालने की एडवाइजारी दी गई हैं… 28 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। कुछ जगह SDM ने सड़कें बहाल नहीं होने की वजह से यह निर्णय लिया है। इन आदेशों के तहत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी निजी व सरकार स्कूल बंद रहेंगे….

आपको बता दे कि प्रदेश में 669 घर पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं, जबकि 5491 घरों को आंशिक क्षति पहुंची है। 236 दुकानें, 1668 गौशालाएं और 101 लेबर शेड व पुल ध्वस्त हुए हैं… चिंता इस बात की है कि प्रदेश में आगे भी मौसम साफ होने की संभावना नहीं है। बार-बार हो रही बारिश सड़कों की बहाली के काम में बाधा उत्पन्न कर रही है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Global research and innovation forum: towards a research roadmap

Voice of Panipat

हरियाणा में 15 अगस्त यानी कल कौन कहा फहरा रहा है झंडा, देखिए पुरी लिस्ट

Voice of Panipat

बजट में बड़ा कदम, बैंक डूबने पर भी सेफ रहेगी 5 लाख तक की रकम

Voice of Panipat