20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Haryana PoliticsPoliticsUncategorized

हुड्डा ने कहा-कोई कहता था 75 पार तो कोई कहता था यमुना पार, अब दोनों बन गए यार

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के दूसरे दिन भाजपा और जजपा पर जोरदार तंज कसा…हुड्डा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव से पहले कुछ लोग कहते थे 75 पार और कोई कहता था यमुना पार, लेकिन अब दोनों बन गए यार। हुड्डा के इतना कहते ही पूरा सदन हंसी-ठहाके से गूंज उठा।

गौरतलब है कि 14वीं विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने 75 पार का नारा दिया था। हालांकि नतीजे इसके उल्ट आए और भाजपा बहुमत भी हासिल नहीं कर पाई, उन्हें महज 40 सीटें मिली। वहीं भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए जननायक जनता पार्टी ने नारा दिया था कि इस बार चुनाव में भाजपा को 75 पार नहीं यमुना पार कर देंगे। उनकी 10 सीटें आई लेकिन जजपा ने भाजपा को समर्थन दे दिया और सरकार बना ली। वहीं जजपा नेता दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बन गए। इसी पर हुड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि अब दोनों यार बन गए हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब सरकारी नौकरी के लिए होगा एक कॉमन टेस्‍ट,नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी लेगी परीक्षा

Voice of Panipat

Coronavirus disease (COVID-2019) R&D

Voice of Panipat

हरियाणा के एक और मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

Voice of Panipat