वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) -: कोरोना वायरस के साथ अब डेंगू के केस भी सामने आने लगे है। सीधा अर्थ है कि जिला वासियों को अब कोविड-19 संक्रमण के साथ मच्छरों से भी बचाव करना होगा। जिला मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डेंगू बुखार का पहला केस 28 जून को मॉडल टाउन के एरिया में मिला। इसके बाद सौंदापुर, जाटल रोड, रेलवे रोड, कृष्णपुरा, राजपूत कॉलोनी में मिला है। सातवां केस सिविल अस्पताल में चिन्हित हुआ है। इनमें से तीन केस कंफर्म बताए गए हैं। चार केसों की कंफर्म रिपोर्ट खानपुर से आनी बाकी है।
विभाग ने मरीजों के घर के आसपास एंटी लार्वा स्प्रे करा दिया है। तीन स्थानों पर फागिंग भी करा दी गई है। विभाग की ओर से घर-घर दस्तक देकर मच्छरों का लार्वा तलाशने, उसे नष्ट करने, नोटिस थमाने और जिला वासियों को जागरूक करने का कार्य जारी है। बता दें कि डेंगू एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है। वह मच्छर दिन के समय काटता है। यह दिखने में मच्छर काले रंग एवं सफेद धारियां युक्त होता है। इसे टाइगर मच्छर के नाम से भी जाना जाता है।
VOICE OF PANIPAT TEAM