25.6 C
Panipat
December 2, 2023
Voice Of Panipat
Panipat COVID-19

पानीपत में आज मिले कोरोना के 30 पॉजीटिव केस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवंत सिंह) -: पानीपत में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है…पिछले एक हफ्ते से जिस तरह केस सामने आ रहे हैं उससे पता चलता है कि अनलॉक के दौरान लोग कोरोना से किस तरह बेखौफ हैं और  लापारवाही बरतते हुए घरों से बाहर निकल रहे हैं…क्योंकि ना तो उनके तो मुंह पर मास्क होता है और ना ही वो लोग सोशल डिस्टैंस का ध्यान रखते हैं।वहीं बात  अगर आज आई कोरोना रिपोर्ट की करें तो आज पानीपत में दोपहर तक 31 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं….जिसके बाद संक्रमितों का आकड़ा 340 पहुंच गया है ….और अभी शाम तक 300 लोगों की रिपोर्ट आना  बाकि है ….बता दें कि अभी जिले में एक्टिव केस 168 हैं वहीं 7 लोग कोरोना से दम भी तोड़ चुके हैं।

VOICE OF PANIPAT TEAM

Related posts

कोरोना महामारी में प्लाज्मा डोनेट करने वाले किए जाएंगे सम्मानित- विधायक प्रमोद विज

Voice of Panipat

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, कोरोना वैक्सीन के लिए जारी होंगे ग्लोबल टेंडर

Voice of Panipat

PANIPAT में बढ़ता कोरोना संक्रमण, नए मामले आए सामने

Voice of Panipat