15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

लाकडाउन की पालना न करने पर 7 गिरफ्तार, 136 के काटे बिना मास्क के चालान

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- लाकडाउन नियमों की अवेहलना करते पाए जाने पर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 7 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई। वही बगैर मास्क घूमते पाए जाने पर 136 लोगो के चालान काटे गए।

उप-पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार वत्स ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 17 मई तक लाकडाउन लगाया हुआ है। जिला पानीपत में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के सख्त निर्देशानुसार कोविड-19 व लाकडाउन के नियमो की कड़ाई से पालना करवाने के लिए 24 घंटे जिला पुलिस के जवान विभिन्न स्थानों पर सतर्कता से ड्यूटी करते हुए आमजन से नियमों की पालना करवा रहे है। इसके बावजूद भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना वजह ही घर से बाहर सड़कों पर घूमते रहते हैं। वही कुछ दुकानदार बिना परमिशन के ही दुकान खोल लेते हैं जिस पर भीड़ लगी रहती है। जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने लाकडाउन नियमों की अवेहलना करते पाए जाने पर अलग-अलग थाना क्षेत्र से 7 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई। वही बगैर मास्क घूमते पाए जाने पर 136 लोगो के चालान काटे।

उप-पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार वत्स ने कहा कि लाकडाउन कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया है यह तभी संभव होगा जब सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे और नियमों का पालन करेंगे। इसलिए घर पर रहे सुरक्षित रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, बेवजह सड़कों व गलियों में न निकले, अति जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले व मास्क का प्रयोग करें।

Related posts

आज HARYANA के इन 10 जिलों में हो सकती है बारिश

Voice of Panipat

पानीपत मे हुआ बड़ा हादसा ,दो की मौत ,कार चालक फरार 

Voice of Panipat

पानीपत में पति को उसकी भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा पत्नी ने उसके बाद…

Voice of Panipat