16.9 C
Panipat
December 6, 2024
Voice Of Panipat
Panipat

अंसल में फाॅल्ट आने पर सप्लाई बंद कराने सेक्टर-13/17 नहीं जाना पड़ेगा

वायस आफॅ पानीपत(देवेंद्र शर्मा): अंसल सुशांत सिटी परिसर में किसी भी जगह 11 हजार की लाइन में फाॅॅल्ट आया ताे यहां की बिजली सप्लाई बंद करने के लिए इंजीनियरोंं को सेक्टर-13/17 नहीं भागना पड़ेगा।

फाॅल्ट ठीक करने से पहले अंसल की बिजली सप्लाई गेट-2 से ही बंद हो जाएगी, क्योंकि यहां पर सुशांत सिटी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) 11 हजार की लाइन में वॉक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) लगवा दी है। अब यहीं से ही अंसल की बिजली ऑन या ऑफ हो जाएगी।प्रधान सुरेश गुंबर ने कहा कि अंसल परिसर में जब भी फाॅल्ट आता था तो उसे ठीक करने से पहले बिजली सप्लाई बंद करने के लिए सेक्टर-13/17 पावर हाउस के चक्कर काटने पड़ते थे। वहीं बिजली अधिकारियों से भी अप्रूवल मिलने में समय लगता था। गेट से ही सप्लाई ऑन या ऑफ हो सकेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 2 दिन हड़ताल नहीं करेंगे डॉक्टर

Voice of Panipat

डेंगू से जल्दी रिकवरी के लिए खाएं ये खास चिजे

Voice of Panipat

पानीपत में लघु सचिवालय के बाहर की जान देने की कोशिश, 1 महीने से धरने पर बैठा था दंपति

Voice of Panipat