28.7 C
Panipat
July 2, 2025
Voice Of Panipat
Panipat Crime

स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपित काबू

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- थाना औधोगिक सैक्टर 29 पुलिस ने नाका बंदी के दौरान स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपितो को काबू किया। पकडे गए आरोपितो की पहचान शुभम निवासी विजय नगर, प्रिंस निवासी हरिसिंह कालोनी व तरुण निवासी सौंधापुर पानीपत के रुप मे हुई । आरोपितो के कब्जे से वारदात को अंजाम दे स्नेच किए दो मोबाईल फोन,2300 रुपये व वारदात मे प्रयोग ऑटो (थ्री व्हीलर) बरामद कर तीनो आरोपितो को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा ।

थाना औधोगिक सैक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम थाना औधोगिक सैक्टर 29 पुलिस की टीम बबैल नाका पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनो पर नजर रखे हुए थी । इसी दौरान सनौली की और से एक आटो (थ्री व्हीलर) मे तीन युवक सवार होकर आए जो नाके पर आटो को रुकवा कर उसमे बैठे युवको से पुछताछ की तो उन्होने अपनी पहचान शुभम पुत्र लोकिन निवासी विजय नगर, प्रिंस पुत्र रामकिशन निवासी हरिसिंह कालोनी, तरुण पुत्र अनिल निवासी सौंधापुर पानीपत के रुप मे बताई । शक के आधार पर युवको से गहनता से पुछताछ की तो तीनो ने बिते मंगलवार 18 मई  की शाम सिवाह गढी नर्सरी के पास साइकिल सवार युवक के साथ मारपीट कर उससे करीब 3 हजार रुपये,एटीएम कार्ड,आधार कार्ड छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा ।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना औधोगिक सैक्टर 29 मे दीपक निवासी फिरोजाबाद युपी हाल किरायेदार सिवाह पानीपत की शिकायत पर 18 मई को मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त आरोपियो ने बिते दिनो नशे की हालत मे विभिन्न स्थानो से दो मोबाईल फोन स्नेचिंग करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। स्नेचिंग किए दोनो मोबाईल फोन बरामद कर पुलिस टीम द्वारा दोनो फोनो को 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस मे लेकर व उक्त वारदात मे छीनी गई राशि मे से बची 2300 रुपये की नगदी व वारदात मे प्रयोग ऑटो (थ्री व्हीलर) आरोपियो के कब्जे से बरामद कर तीनो आरोपियो को आज माननीय न्यायालय मे कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किशोर से छीना फोन, बाइक पकड़ने पर 100 मी. तक घसीटकर ले गए बदमाश

Voice of Panipat

HARYANA:- बच्चों ने जब माता-पिता के कमरे का दरवाजा खोला, तो उड़े होश, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

पानीपत में चोरों के हौंसले बुलंद,जिस कमरे में सो रहे थे प्रवासी उसी में की हजारों की चोरी

Voice of Panipat