34.1 C
Panipat
September 10, 2024
Voice Of Panipat
Haryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat

पानीपत में लड़की पैदा होने पर घर मे खुशी का माहौल,ऐसे लाया गया बच्ची को घर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :-पानीपत के मॉडल टाउन के रहने वाले मिगलानी परिवार के चेहरे पर आज खुशी की लहर है,पूरा परिवार आज नाचने – गाने के मूड में है,हो भी क्यो न आज परिवार में लक्ष्मी जो आई है,जी हाँ आम तौर पर लड़की के पैदा होने पर परिवार खुशी नही मानता लेकिन इस परिवार ने अनोखा कदम उठाया है,मिगलानी परिवार ने समाज में एक उदाहरण दिया है आज गगन मिगलानी के घर बेटी होने पर पूरे परिवार ने खुशी मनाई ।

आहूजा अस्पताल में जन्मी इस बच्ची को बड़े ही धूमधाम के साथ पूरे परिवार ने गृह प्रवेश करवाया ।इस अवसर पर अस्पताल संचालक डॉक्टर जगजीत आहूजा, डॉ पुष्पा आहूजा, राम मिगलानी, सचिन मिगलानी, सुमित मिगलानी, गगन मिगलानी, श्वेता मिंगलानी सहित पूरा मिगलानी परिवार मौजूद रहा। वही पूरी कार को गुब्बारों, चॉकलेट और बिस्किट के साथ सजाया गया ।साथ ही समाज में एक यह सन्देश भी दिया कि हमेशा कन्याओं की पूजा करनी चाहिए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रोडवेज बस की सिंचाई विभाग की गाड़ी से हुई भीषण टक्कर, ड्राइवर की मौत व अन्य घायल

Voice of Panipat

पानीपत में बड़ा हादसा, चुलकाना धाम से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

Voice of Panipat

पंजाब और उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में पहुंचे किसान, चढूनी कर रहे आंदोलन की अगुआई.

Voice of Panipat