August 28, 2025
Voice Of Panipat
India News

बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,जानिए आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत क्या है

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- देश इस वक्त कोरोना वायरस के साथ महंगाई की मार भी झेल रहा है.  अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश में चार मई से एक जून यानि 29 दिनों के अंदर 17वीं बार पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है. इस बढ़ोतरी के साथ ही देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. जानिए आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत क्या है.

23/26 पैसे प्रति लीटर बढ़ीं कीमतें?

सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 100.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 92.69 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

शहरपेट्रोल
डीजल
दिल्ली94.4985.38
मुंबई100.7292.69
चेन्नई95.9990.12
कोलकाता94.5088.23

    TEAM VOICE OF PANIPAT     

Related posts

हरियाणा के 7 जिलों में घनी धुंध, विजिबिलिटी जीरों से 50 मीटर

Voice of Panipat

ट्रेनों की बढ़ी मांग लेकिन पूरी सेवाएं नहीं

Voice of Panipat

रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया, जाने कब बांधी जाएंगी राखी!

Voice of Panipat