31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
India News

एयर इंडिया के यात्रियों का डेटा लीक

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- एयर इंडिया के पैसेंजर सर्विस सिस्टम पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है. एयर इंडिया के अनुसार, कंपनी की डेटा प्रोसेसर कंपनी सीता पैसेंजर सर्विस सिस्टम से चुनिंदा लोगों का डेटा लीक हुआ है. इस साइबर अटैक से दुनियाभर के 45 लाख यात्रियों का डेटा की सुरक्षा प्रभावित हुई है. 


एयर इंडिया के पैसेंजर सर्विस सिस्टम पर 26 अगस्त 2011 से 3 फरवरी 2021 के बीच रजिस्टर हुए विश्वभर के 45 लाख यात्रियों के डेटा पर साइबर अटैक हुआ है. जबकि एयर इंडिया को इसकी पहली सूचना 25 फरवरी 21 को मिली. 

हवाई यात्रियों की किन जानकारियों पर अटैक हुआ
यात्रियों का जो पर्सनल डेटा लीक हुआ है उसमें यात्रियों का नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, पता, पासपोर्ट नंबर, टिकट की जानकरियां, स्टार एलायंस और एयर इंडिया के फ़्रीक्वेंट फ़्लायरों का डेटा और क्रेडिट कार्ड का डेटा भी शामिल है. 

 अटैक मामले पर एयर इंडिया की सफाई 

एयर इंडिया ने सफाई देते हुए कहा है कि यात्रियों के क्रेडिट कार्ड डेटा के साथ उनका सीवीवी नंबर या सीवीसी नंबर लीक नहीं हुआ है. साथ ही फ़्रीक्वेंट फ़्लायर्स के पासवर्ड का डेटा भी सुरक्षित है. एयर इंडिया ने जांच के आदेश दे दिए हैं. 

TEAM VOICE OF PANIPAT     

Related posts

RBI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर करें पैसा

Voice of Panipat

दोस्त से मिलने आ रहा था पानीपत में वकील, 3 बदमाशों ने मारपीट कर छीना कैश-आईफोन

Voice of Panipat

PANIPAT के उद्यमी से 7 करोड़ की धोखाधड़ी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat