August 28, 2025
Voice Of Panipat
India News

AIIMS की गाइडलाइंस,कैसे करें पहचान ब्लैक फंगस की

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):-कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ गया है और कई राज्यों में ब्लैक फंगस ने कई मरीजों की जान ले ली है। ब्लैक फंगस रोग के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं 

ब्लैक फंगस संक्रमण होने के लक्ष्ण

  1. नाक से काला द्रव या खून की पपड़ी निकलना
  2. नाक का बंद होना
  3. सिरदर्द या आंखों में दर्द
  4. आंखों के आसपास सूजन आना, धूंधला दिखना, आंखे लाल होना, आंखों की रोशनी जाना, आंख खोलने और बंद करने में परेशानी महसूस करना
  5. चेहरा सुन्न हो जाना, चेहरे में झुरझुरी महसूस करना
  6. मुंह खोलने या किसी चीज को चबाने में परेशानी होना

AIIMS के दिशान निर्देशों के अनुसार ब्लैक फंगस के लक्ष्ण जांचने के लिए लगातार अपने चेहरे का निरीक्षण करते रहें और देखते रहें कि चेहरे पर कोई सूजन (खासकर नाक, आंख या गाल पर) तो नहीं है या फिर किसी भाग को छूने पर दर्द हो रहा हो। इसके अलावा अगर दांत गिर रहे हों या मुंह के अंदर सूजन तथा काला भाग दिखे तो सतर्क रहें। 

ब्लैक फंगस होने का शक हो तो क्या करें

  1. ब्लैक फंगस की जांच के बाद कुछ भी शक हो तो तुरंत ENT डॉक्टर से संपर्क करें
  2. डॉक्टर की सलाह के अनुसार लगातार उपचार करवाएं
  3. ब्लड सुगर को कंट्रोल में रखने का पूसा प्रयास करें
  4. किसी अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हों तो उनकी दवाई का लगातार सेवन करते रहें
  5. अपने आप किसी भी तरह की दवा का सेवन न करें
  6. अगर डाक्टर सलाह दे तो MRI या CT स्कैन करवाएं

ऐसे कोरोना मरीज जिनका शुगर कंट्रोल नहीं रहता, कैंसर का भी उपचार करा रहे हों, अन्य किसी रोग के लिए स्टेरॉयड या एंटीबायोटिक दवा का ज्यादा मात्रा में सेवन कर रहे हों या फिर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हों, उन्हें ब्लैक फंगस का ज्यादा खतरा रहता है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT   

Related posts

PANIPAT:- BIKE चोरी करने वाले आरोपी को पानीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

वैक्सीन लगने के बाद भी सफर के दौरान नहीं है सर्टिफिकेट, तो इस नंबर के जरिए करें डाउनलोड

Voice of Panipat

450 में मिलेगा सिलेंडर, Click करें और पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat