October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana Politics

रेसलर बबीता फोगाट ने खेल उपनिदेशक पद से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- रेसलर बबीता फोगाट अब जल्दी ही फिर से राजनीति के अखाड़े में दांव चलते दिखाई देंगीं…अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने खेल उपनिदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है…. कहा जा रहा है कि बिहार और बड़ौदा उपचुनाव वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है. हालांकि इस मामले में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. लेकिन अगर बबीता राजनीति का क्षेत्र अपनाती हैं तो यह उनके लिए नया नहीं है… जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के विभाग में डिप्टी डायरेक्टर महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया…बबीता ने कहा कि उनके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जिसे टाला नहीं जा सकता था और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है… उन्हें इसी साल 30 जुलाई को इस पद पर नियुक्त किया गया था. तकरीबन दो महीने पदभार संभालने के बाद उन्हें इससे किनारा कर लिया है.

हालांकि राजनीति का दंगल बबीता फोगाट के लिए नया नहीं है. वह पहले भी राजनीति में भाग्य आजमा चुकी हैं. 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन बबीता ने दादरी सीट से बीजेपी के टिकट पर पिछले साल विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं. यहां का चुनाव लड़ने के लिए बबीता ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफा दिया था.पीएम मोदी ने भी उनके लिए रैली की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि चुनाव हारने के बाद रेसलर व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने कहा था कि ‘मैं उन लोगों को थैंक्यू कहना चाहती हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया. मुझे लोगों ने जिस तरह का सम्मान दिया, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. लोग बीजेपी के काम पर भरोसा करते हैं इसलिए वो पार्टी को वोट देते हैं. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के लिए कार्य करती रहेंगी.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat में जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, 3600 रूपए की नगदी बरामद

Voice of Panipat

CBSE ने रिजल्ट किया जारी, फटाफट आप भी कर लें Check

Voice of Panipat

ये चीजे हुई सस्ती और ये चीजे हुई महंगी, पढ़िए क्या है आम आदमी के लिए बजट मे खास

Voice of Panipat