21.9 C
Panipat
October 4, 2023
Voice Of Panipat
Haryana

हरियाणा में 15 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, अभी हाजिरी नहीं होगी अनिवार्य

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा में 15 अक्टूबर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल के द्वार नियमित कक्षाओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसे लेकर सरकार ने स्कूलों में बच्चों के प्रवेश से जुड़ी सभी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। खासकर कोरोना की रोकथाम को लेकर स्कूल की कक्षाओं को सैनिटाइज भी किया जा रहा है।

हालांकि,  अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि बच्चों को शिफ्टों के हिसाब से बुलाया जाएगा या फिर एक दिन छोड़कर, अभी इस पर शिक्षा विभाग का मंथन चल रहा है। दरअसल, अनलॉक-5 पर जारी गाइडलाइन के साथ ही प्रदेश में 15 अक्तूबर से स्कूल खोलना था। यह भी बताया था कि अब सरकार नियमित कक्षाओं के साथ स्कूल खोलेगी ताकि बच्चों की पढ़ाई पर किसी तरह का असर न पड़े।

अभी तक बच्चे केवल स्कूलों में अध्यापकों से परामर्श हासिल करने जा सकते थे। हाजिरी नहीं होगी अनिवार्य सरकार ने निर्णय लिया है कि नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल खुलने पर पहले तीन सप्ताह बच्चों की हाजिरी नहीं लगाई जाएगी ताकि बच्चों को हाजिरी के मानसिक दबाव से निजात मिल सके।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई, पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण पर आरोप

Voice of Panipat

BREAKING:-OMG-2 फिल्म पर सेंसर बोर्ड की रोक

Voice of Panipat

रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा

Voice of Panipat