वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन लाभार्थियों के खातों में डाल दी है। जिसके बाद बुजुर्ग बैंकों में अपनी पेंशन लेने के लिए लाइनों में लगने शुरू हो गए हैं। बता दें कि सरकार ने शुक्रवार को खातों में पेंशल डाली थी। वहीं इस बार बुजुर्गों में जोश है। क्योंकि इस बार की पेंशन 2500 रूपये आई है। जबकि इससे पहले उनके खातों में सरकार ने 2350 रूपये डाले थे।
प्रदेश के बजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को पेंशन वृद्धि का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश सरकार ने इनकी पेंशन में 250 रुपए की वृद्धि की हुई पेंशन खातों में पहुंच गई है। अब बुजुर्गों, विधवा, विकलांगों को पेंशन 2500 रुपये मिली है। हालांकि इसकी घोषणा पहले की थी लेकिन एक अप्रैल से यह लागू हुई है।
अब लाभार्थियों को इसी माह से बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। वर्तमान समय में प्रदेश में श्रेणियों के तहत कुल 29 लाख 19 हजार 104 पेंशन भोगी हैं। जिनमें से 29 लाख 624 को बैंक खातों के साथ पेंशन की अदायगी हो रही है। 29 लाख 18 हजार 921 के बैंक खाते आधार कार्ड साथ लिंक हो चुके हैं।
सरकार ने गत वर्ष पेंशन 2250 रुपए की थी। अब हरियाणा के पेंशन भोगियों को मई में मिलने वाली पेंशन 2500 रुपए के हिसाब से मिलेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT