वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- मार्केट कमेटी ने कोविड-19 के दृष्टिगत आमजन की सुविधा के लिए सब्जियों के नयून्तम व अधिकतम रेट तय किए हैं। आदेशानुसार आलू 15 से 20 रूपये, प्याज 25 से 30 रूपये, करेला 30 से 35 रूपये, टमाटर 10 से 15 रूपये, लोकी(घिया) 15 से 20 रूपये, गोभी 15 से 20 रूपये, लहसून 70 से 80 रूपये, हरी मिर्च 30 से 35 रूपये, कद्दू 20 से 25 रूपये, मटर 60 से 65 रूपये, भिण्डी 40 से 45 रूपये, सेब 150 से 180 रूपये, संतरा 80 से 90 रूपये, केला 50 से 60 रूपये, पपीता 40 से 50 रूपये, अदरक 70 से 80 रूपये, खीरा 10 से 15 रूपये, बैंगन 10 से 15 रूपये, आम 50 से 65 रूपये, मौसमी 40 से 50 रूपये तरबूज 15 से 20 रूपये, खरबूजा 25 से 30 रूपये नयून्तम व अधिकतम रेट तय किया गया है। ग्राहक माल की क्वालिटी अनुसार मोल भाव भी कर सकता है।
मार्केट कमेटी सचिव के आदेशानुसार यदि कोई रेहड़ी वाला फल व सब्जी निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचता है तो उसकी शिकायत मार्किट कमेटी के कार्यालय में फोन नम्बर 0180-2664496 पर की जा सकती है।
मार्केट कमेटी सचिव ने आम जन से फल, सब्जी व परचून का सामान खरीदते समय कोविड नियमों का पालन करने की भी अपील की है।
TEAM VOICE OF PANIPAT