वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- कोरोना का इतिहास आने वाली पीढ़ियां भी पढ़ सकेंगी। पीजीआई रोहतक व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम कोरोनाकाल का इतिहास लिख रही है। अब इसके साथ ब्लैक फंगस भी जुड़ गया है।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोनाकाल का इतिहास लिखने के लिए टीम बनाई जा चुकी है, जो कोरोना के शुरू होने से लेकर इसके अंत तक पूरा उल्लेख करेगी। ताकि 100 साल बाद भी ऐसी कोई बीमारी आए तो उस वक्त यह देखा जा सके कि कोरोनाकाल में कैसे इंतजाम किए गए और कैसे उस बीमारी से निपटा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT