वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
जननायक जनता पार्टी ने इसराना में युवा प्रेरणा रैली के माध्यम से जहां गठबंधन सरकार के विकास कार्य गिनाए, वहीं इनेलो को कोसने में कसर नहीं छोड़ी..विकास गिनाने की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने संभाली तो इनेलो पर अजय चौटाला बरसे…रैली को मंत्री अनूप धानक, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने भी विचार रखे…इसराना की अनाज मंडी में यह युवा प्रेरणा रैली अजय चौटाला की 59वीं वर्षगांठ पर आयोजित की गई थी…अजय ने कहा कि इनेलो के जो साहब विधानसभा में बैठे हैं, यदि हम जरा सा विरोध करते तो इनका खाता भी न खुलता…साथ ही चौटाला ने मंच से कहा कि अगर विकास कार्यो में कमी लगी तो दुष्यंत का कान पकड़ लेना…मैं आपको ये अधिकार देता हूं…
इसराना के नई अनाज मंडी में जननायक जनता पार्टी के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस के माैके पर युवा प्रेरणा दिवस रैली का आयाेजन किया गया..डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने 7 करोड़ रुपए से इसराना में जननायक ताऊ देवीलाल पार्क सहित 15 परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया…उन्होंने प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नाैकरियों में काेटा, किसानाें काे फसल के दाने-दाने की कीमत और बुजुर्गाें काे 5100 रुपए पेंशन दिलवाने का भराेसा दिलाया…
डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानाें काे फसल बेचने के लिए मंडियाें तक नहीं जाना पड़ेगा। प्रदेश सरकार खेताें से ही फसल की खरीद करेगी और फसल की उचित कीमत भी अदा करेगी…डिप्टी सीएम ने बताया कि जेजेपी और भाजपा गठबंधन की सरकार बने हुए अभी 4 महीने ही हुए हैं..इन 4 माह में उनके पास 82,893 शिकायतें आई थीं..जिनमें से अधिकतर केे समाधान करा दिए हैं..जाे बाकी रह गई हैं उन्हें संबंधित विभागाें काे भेज दी गईं हैं..उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने डीसी रेट में नौकरी देने का चलन शुरू किया था…वह अब डीसी रेट पर नहीं बेराेजगार लाेगाें काे सरकारी नाैकरी देंगे…
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहरों की तरह गांवों को भी चकाचक करेंगे…दस माह की पार्टी से दस लोग विधानसभा पहुंचे और सरकार में हिस्सेदारी हुई..हम सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे..पार्टी ने रोजगार, विकास, पेंशन, किसान से जो वादे किए हैं, को पूरा करेंगे
TEAM VOICE OF PANIPAT