वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हरियाणा में रहने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है.. मौसम विभाग ने इन 33 शहरों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.. आशंका जताई गई है कि हरियाणा के इन शहरों में रात तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.. बारिश के दौरान गरज- चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.. दोपहर के बुलेटिन में चंडीगढ़ मौसम विभाग की ओर से यह अलर्ट जारी किया गया है..

मौसम विभाग की ओर से जिन शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, बावल, रेवाड़ी, कोसली, हथीन, नूंह, पलवल, तावडू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, नांगल चौधरी, भद्रा, लोहारु और चरखी दादरी शामिल हैं.. इसके अलावा पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादरुगढ़, बेर खास, फरीदाबाद, इंद्री, रादौर, थानेसर, शाहाबाद, बराडा, जगाधरी, छछरौली में आकाशी बिजली के साथ तेज हवाएं चलेंगी.. मौसम विभाग ने आगे जानकारी दी है कि उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा के कुछ एक क्षेत्रों में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है.. राज्य में 10 सितंबर के बाद ही मानसून की सक्रियता बढ़ने के आसार हैं.. ऐसे में हरियाणा में दोबारा से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.. मौजूदा समय में गर्मी की वजह से लोग वैसे ही काफी परेशान हैं.. अगर बरसात होती है तो गर्मी से भी छुटकारा मिल सकता है।
TEAM VOICE OF PANIPAT