13.2 C
Panipat
December 5, 2024
Voice Of Panipat
Haryana Politics

हरियाणा में भाजपा समर्थित औद्योगिक संगठन सरकार की किस नीति का कर रहे विरोध,जानिए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) -: हरियाणा में बीजपी और जेजेपी गठबंधन सरकार ने निजी उद्योगों में 75 फीसद स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने संबंधी अध्यादेश को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। वहीं इसके खिलाफ राज्य भर में औद्योगिक संगठनों अपने स्तर पर विरोध कर रहे है। इस विरोध में सबसे अहम भूमिका भाजपा समर्थित औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती की भी है।

इस विरोध के चलते फरीदाबाद में लघु उद्योग भारती ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन के जरिए औद्योगिक संगठन ने कहा है कि ये अध्यादेश एक राष्ट्र,एक नीति के मूल सिद्धांत से मेल नहीं खाता। सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए, अन्यथा लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय स्तर पर इसका विरोध करेगी। सरकार से अदालत तक में इसके खिलाफ गुहार लगाई जाएगी।

इसाथ ही दक्षिण हरियाणा में राजनीतिक रूप से इस अध्यादेश का विरोध किया जा रहा है। कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने निजी उद्योगों में एक जिला के 10 फीसद से अधिक स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं देने वाले क्लॉज को अनुचित करार दिया है। उनका कहना है कि इससे औद्योगिक नगर गुरुग्राम-फरीदाबाद के स्थानीय लोगों का हक मारा जाएगा।

TEAM VOIC OF PANIPAT

Related posts

करनाल लाठीचार्ज के बाद सुर्खियों में आए आयुष सिन्हा का तबादला, पढिए पूरा मामला.

Voice of Panipat

हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई, सीएम की अध्यक्षता में होगी बैठक

Voice of Panipat

हरियाणा कांग्रेस में हुए बड़े बदलाव, सैलजा को मिली पार्टी की कमान, हुड्डा चुनाव कमेटी और विधायक दल के होेंगे प्रधान

Voice of Panipat