वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) -: हरियाणा के जो बिजली उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल कम मात्रा में करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि बिजली निगम ने दरों में भारी कमी करते हुए ऐसे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब हर माह 150 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभाेक्ताओं कम बिजली बिल चुकाना होगा। 150 प्रति यूनिट बिजली की दर में प्रति यूनिट 1.80 रुपये की कमी की गई है। अब नई दर 2.70 रुपये प्रति यूनिट हाेगी। पहले यह प्रति यूनिट 4.50 रुपये थी।
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण में आम आदमी को राहत देते हुए हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के आदेश पर सर्कुलर जारी कर दिया गया है। यह दर 1 जून से लागू कर दिए गए हैं। प्रदेश में दक्षिण और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से लाखों उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई होती है। दोनों निगम में करीब 65 लाख उपभोक्ता हैं। इसमें दक्षिण में करीब पौने 33 लाख तो उत्तर में करीब साढ़े 32 लाख उपभोक्ता हैं।
इन उपभोक्ताओं को अब सीधे तौर पर फायदा होने जा रहा है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से जारी सुर्कलर डी-14 में नया टैरिफ जारी किया गया है। निगम को हो रहा फायदा भी इसका एक कारण माना जा रहा है। उसका लाभ अब उपभोक्ता को दिया गया है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 150 यूनिट तक बिजली प्रयोग करने वाले उपभोक्ता काफी ज्यादा हैं। उनके पास बिजली के घंटे कम होना, एसी का प्रयोग नहीं होना आदि कई कारण हैं, जिससे लाभ ज्यादा होगा। प्रदेश में आधे गांव के ही उपभोक्ता हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT