April 20, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaPanipat

पानीपत में मिले कोरोना के 8 मरीज, इन क्षेत्रो को किया गया कंटेंटमेंंट जोन से बाहर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

जिले में मां-बेटी और पति-पत्नी सहित आठ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है…संक्रमितों की संख्या 105 तक पहुंच गई है…इनमें से 72 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं…डा. सुनील संडूजा ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी 55 साल की महिला गुरुग्राम के आर्टेमिस अस्पताल में इलाज करा रही हैं, वहीं पॉजिटिव मिली हैं…उनकी 34 वर्षीय बेटी अंसल सुशांत सिटी में रहती है, सोमवार को उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है…नूरवाला निवासी 36 वर्षीय महिला अपने पति के साथ दो दिन पहले बहादुरगढ़ से लौटे थे…उसी दिन सैंपल कराए, रिपोर्ट पॉजिटिव है…सेक्टर-12 वासी 28 और 28 वर्षीय युवक शनिवार को दिल्ली से लौटे, दोनों संक्रमित मिले हैं…इनके अलावा भगत नगर निवासी 26 वर्षीय और वधावाराम कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय किशोर भी पॉजिटिव मिले हैं…

(राहत भरी खबर, चार ने जीती कोरोना से जंग)

सोमवार को चार लोगों को डिस्चार्ज किया गया है…इनमें बिहोली गांव वासी 72 वर्षीया महिला, समालखा वासी 30 वर्षीय, थर्मल कॉलोनी वासी 31 वर्षीय और झट्टीपुर में काम करने वाला ज्योति नगर करनाल वासी 23 वर्षीय युवक शामिल है…

(अब तीन क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में नहीं)

डीसी धर्मेंद्र ने 3 स्थानों को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया है…धूप सिंह नगर, गांव पावटी व कालखा से यह पाबंदी हटा ली गई है..यहां आवागमन कर सकेंगे….

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- हरिद्वार कांवड़ लेने गया युवक लापता, पत्नी से 17 जुलाई को हुई आखिरी बात

Voice of Panipat

प्रदेश में बेरोजगारी दर घटकर 6.5% हुई, लगातार बढ़ रहे रोजगार के अवसर-CM

Voice of Panipat

लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास

Voice of Panipat