32.6 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

इस महीने बैंको में रहेगी कई छुट्टियां, देखिए पूरी लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- इस महीने अगर आपको बैंक का बहुत ही जरूरी काम है, तो बैंक जाने से पहले एक बार इस महीने बैंक की छुट्टियों की जानकारी जरूर ले लें। मई महीने की सभी छुट्टियों की जानकारी दे तो आप ये छुट्टियों की लिस्ट देखकर आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं…भारतीय रिजर्व बैंक ने 2021 के लिए बैंक की छुट्टियों की एक लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट: rbi.org.in पर अपलोड की हुई है…उस लिस्ट के अनुसार, मई 2021 के महीने में बारह छुट्टियां हैं, जिसमें महीने का दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं…

1 मई को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (मजदूर दिवस) इस दिन कोलकाता, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, हैदराबाद, गुवाहटी, इंफाल, बेंगलुर  और बेलापुर के बैंक बंद रहेंगे।

2 मई रविवार को सब जगह बैंक बंद रहेंगे।

7 मई को जुमत-उल-विदा (जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद हैं।

8 मई दूसरा शनिवार सब जगह बैंक बंद रहेंगे

9 मई रविवार सब जगह बैंक बंद रहेंगे।

13 मई रमजान ईद (ईद-उल-फितर)- इस दिन बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

14 मई: भगवान श्री परशुराम जयंती  / रमजान ईद (ईद-उल-फितर) / बसवा जयंती / अक्षय तृतीया। इस दिन बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

16 मई रविवार सब जगह बैंक बंद रहेंगे।

22 मई चौथा शनिवार सब जगह बैंक बंद रहेंगे।

23 मई रविवार सब जगह बैंक बंद रहेंगे।

26 मई बुद्ध पूर्णिमा- इस दिन अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

30 मई रविवार सब जगह बैंक बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि इन दिनों भले ही बैंक ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक ऑनलाइन मोड का उपयोग करके लेनदेन पूरा कर सकते हैं। मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह काम करती रहेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी चेतावनी, कांग्रेस सड़कों पर उतरकर करेगी आंदोलन

Voice of Panipat

दोस्त को शराब पीने से किया मना, तो दे दी ये सजा, पढिए

Voice of Panipat

आज इन राज्यो में होगी बारिश, पढ़िए अगले 24 घंटे का पुर्वानुमान

Voice of Panipat