वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
जालंधर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुकेरियां के निकट स्थित गांव जंडवाल के पास एक तेज रफ्तार बस के सफेदे से टकरा जाने से ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत गई। 8 सवारियां गंभीर रूप में घायल हो गईं। हरियाणा रोडवेज की बस शनिवार देर रात दिल्ली से कटरा जा रही थी। रविवार सुबह जैसे ही मिलबा के पास पड़ते पंजाब के गांव जंडवाल के पास पहुंची तो ड्राइवर को नींद की झपकी आ आ गई। तेज रफ्तार बस सफेदे से जा टकराई। इस बीच कंडक्टर भी ड्राइवर के पास बैठा था। ड्राइवर व कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस इलाज के लिए मुकेरियां के अस्पताल में दाखिल कराया गया।
ड्राइवर की पहचान सलीमदीन निवासी राजीव कालोनी पानीपत व कंडक्टर की पहचान किशन कुमार निवासी मनाना थाना समालखा पानीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुकेरियां के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT