February 13, 2025
Voice Of Panipat
Covid-19 UpdatedHaryana

जिलें में किस-किस एरिया को किया गया कंटेंटमेंट जोन घोषित, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

पानीपत में डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने कोविड-19 के तहत कमेटी की सिफारिश पर सैक्टर-12 एचएसवीपी में मकान नम्बर 595 से लेकर मकान नम्बर 600 तक और मकान नम्बर 281 से लेकर मकान नम्बर 285 तक, विकास नगर में रविन्द्र मेडिकोज से लेकर सेवा सिंह के मकान तक, एकता विहार कॉलोनी में रमा देवी पत्नी बलिस्तर के मकान से लेकर अमित पुत्र हरिचंद के मकान तक, सैक्टर-6 में विजय सिंह, मकान नम्बर 45 से लेकर राजेन्द्र गांधी, मकान नम्बर 40 तक, गांव शौदापुर में संजय के मकान से लेकर रेलवे फाटक के अंत तक कोरोना वायरस के केस पॉजिटिव मिलने पर कंटेन्मेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।

आदेशानुसार सिविल सर्जन को कन्टैनमेंट जोन के हर घर के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग/थर्मल स्क्र्रीनिंग करने और सम्बंधित टीम को सख्त दिशानिर्देश दिए गए हैं कि वे इसकी पूर्णतया पालना करें और सभी सम्बंधित स्टाफ को सुरक्षात्मक व दूसरे उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएं। उक्त कन्टैनमेंट जोन को पूरी तरह से सैनेटाईज करवाया जाए और स्टाफ इत्यादि को सुरक्षात्मक उपकरण फैस मास्क, दस्ताने, टोपी, सैनेटाईजर, जूते प्रदान करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए भी कहा जाए। कन्टैनमेंट जोन में आमजन की आवाजाही रोक कर एरिया को सील कर पुलिस नाका लगाया जाए।

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा बैरीगेटिंग करवाई जाए। लगातार बिजली आपूर्ति, जल आपूर्ति की बहाली, एम्बुलेंस और दूसरे पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती, लोगों में अफवाह इत्यादि रोकने और भ्रम की स्थिति ना पैदा होने के लिए लगातार घोषणा करवाई जाए। आवश्यक वस्तुओं के रेट निर्धारित कर उनकी पूर्ति बहाल की जाए,जोकि किरयाणा और मेडिकल स्टोर द्वारा प्रबंध किया जाए। कन्टैनमेंट जोन में नर्सिंग होम या मेडिकल सुविधा युक्त पीएचसी स्थापित करवाई जाए। कन्टैनमेंट की सीमा सम्बंधित मेडिकल ऑफिसर द्वारा अंतिम रूप से तैयार करवाई जाए। डीएलसी/एएलसी/डीआईसी को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी औद्योगिक यूनिट इस एरिया में ना चले। उक्त कन्टैनमेंट/बफ्र जोन में एसडीएम पानीपत ओवरऑल इन्चार्ज रहेंगे।  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज दिल्ली कूच करेंगा 101 किसानों का जत्थ, अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बंद

Voice of Panipat

HARYANA में 8 जुलाई तक होगा परिवार पहचान पत्र संबंधी शिकायतों का समाधान

Voice of Panipat

PANIPAT:- 3 युवको को भेजना था कनाडा, भेज दिया थाईलैंड, कर ली 22.50 लाख की ठगी

Voice of Panipat