31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Covid-19 UpdatedPanipat

पानीपत में आइएमए के पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी सहित चार को हुआ कोरोना वायरस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिहं)

शहर के सेक्टर 13-17 और एल्डिको में दो परिवारों के चार लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दूसरी तरफ अच्छी खबर ये रही कि कुछ दिन पहले संक्रमण से ग्रस्त हुए तीन लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है…बता दे कि अब तक 100 लोग कोरोना को मात दे चुके है….

सीएमओ डा.संतलाल वर्मा ने बताया कि सेक्टर 13-17 वासी 46 वर्षीय महिला, उनकी 20 वर्षीय बेटी, एल्डिको निवासी 49 वर्षीय दंपती की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं काबड़ी, आट्टा और नन्हेड़ा के युवकों ने कोरोना को हरा दिया। जिले में कोविड-19 के 7 हजार 752 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 7 हजार 322 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वीरवार को 208 सैंपल लिए गए। अब तक 285 रिपोर्ट का परिणाम नहीं आया है। पानीपत में अब तक कुल 152 केसों में 45 केस एक्टिव हो गए हैं। 

एल्डिको में जिस दंपती को कोरोना हुआ है, उनमें पति उजाला सिग्नस अग्रसेन अस्पताल में डाक्टर हैं। उनकी पत्नी भी डाक्टर हैं। डाक्टर आइएमए के प्रधान रह चुके हैं। उन्हें खांसी और बुखार हुआ था। जांच कराई तो कोरोना की पुष्टि हुई। उनकी पत्नी में कोई लक्षण नहीं थे, तब भी संक्रमण की चपेट में आ गईं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज सबसे कम कोरोना केस आए, 24 घंटे में 3380 संक्रमितों की मौत

Voice of Panipat

बड़ी खबर- AAP नेता संजय सिंह को मिली जमानत,पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

HARYANA में 8 हज़ार एकड़ ज़मीन पर बनेगी स्मार्ट सिटी !

Voice of Panipat