27.2 C
Panipat
May 27, 2023
Voice Of Panipat
Covid-19 Updated Haryana Panipat

प्रवासी मजदूरों का पलायन रोकने को लेकर विधायक महीपाल ढांडा ने उद्योगपतियों के साथ की बैठक

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद शर्मा)

पानीपत से प्रवासी मजदूरों का पलायन रोकने को लेकर विधायक महीपाल ढांडा ने उद्योगपतियों के साथ बैठक की…उद्योगपतियों ने सरकार से श्रमिकों को बांटने के लिए सरकारी रेट पर अनाज देने की मांग की है…पानीपत की फैक्टरियों में काम करने वाले फैक्टरी मजदूरों के सामने लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्याओं को लेकर पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने सेक्टर 11-12 स्थित समाजसेवी बसंत रामदेव के आवास पर शहर की विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की…जिसमें एसोसिएशनों के प्रधानों व अन्य
पदाधिकारियों ने कहा कि पानीपत के फैक्टरी मालिक लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को कोई परेशानी नहीं आनें देंगे..हालांकि उद्योगपतियों  ने विधायक महीपाल ढांडा के सामने मांग रखी की लॉकडाउन के दौरान पानीपत में
फैक्टरी मालिकों को सरकारी रेट पर यानि जिस रेट पर सरकार द्वारा राशन अनाज, चावल व दाल आदि डिपो होल्डर को मिलता है, उसी रेट पर फैक्टरी मालिकों को भी अनाज मिलना चाहिए। ताकि फैक्टरी मालिक अपने श्रमिकों को वह राशन बांट सके।

वहीं फैक्टरियों के बिजली के बिलों के किलोवाट के हिसाब से जो फिक्स चार्ज है, उसे लॉकडाउन के दौरान माफ किया जाए। इसके अलावा सरकार ने अब लॉकडाउन के चलते बैंकों की ईएमआई में जो छूट दी है, उस पर ब्याज नहीं लगना चाहिए। उद्योगपतियों की इन मांगों पर विधायक महीपाल ढांडा ने एसोसिएशनों के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर सीटीएमए प्रधान राकेश चुघ, कृष्ण आर्य, शभू लखीना, भीम सचदेवा, बसंत रामदेव,गुलशन अरोड़ा, अजय आहूजा,जोगेंद्र
खुराना, त्रिलोचन सेठी आदि मौजूद रहे और उन्होंने आश्वासन दिया कि पानीपत से मजदूरों का पलायन नहीं होने देंगे।

पानीपत शहर के उद्योगपतियों से बैठक करने से पहले विधायक महीपाल ढांडा ने सिविल अस्पताल का दौरा किया और सीएमओ डा. संतलाल वर्मा से कोरोना को लेकर किए गए सारे इंतजामों की जानकारी ली। इस मौके पर विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी लेकिन हमें हर हाल
में कोरोना को हराना है। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा. नवीन भी मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पंजाब के किसानों ने कंगना रनोट के काफिले को घेरा, माफी मांगने के बाद जाने की दी अनुमति

Voice of Panipat

Covid-19 जिले में मंगलवार को कोई नया केस नहीं, एक्टिव बचे इतने केस..

Voice of Panipat

कंगना रनोट पर भड़के नवाब मलिक, निशाना साधते हुए कही ये बात

Voice of Panipat