27.2 C
Panipat
May 27, 2023
Voice Of Panipat
Covid-19 Updated Latest News

सबसे कम कोरोना मामले आए, 24 घंटे में 1422 संक्रमितों की मौत

वायस ऑफ पानीपत :- देश में 88 दिनों बाद सबसे कम कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही लगातार दूसरे दिन 60 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 53,256 नए कोरोना केस आए और 1422 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 23 मार्च को 47,262 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. बीते दिन 78,190 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 26,356 एक्टिव केस कम हो गए. 

देश में लगातार 39वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई है. 20 जून तक देशभर में 28 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 30 लाख 39 हजार टीके लगाए गए. वहीं अब तक 39 करोड़ 24 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 14 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 99 लाख 35 हजार 221

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 88 लाख 44 हजार 199

कुल एक्टिव केस- 7 लाख 2 हजार 887

कुल मौत- 3 लाख 88 हजार 135

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं. 

Related posts

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को विशाल जूड की रिहाई के लिए लिखा पत्र

Voice of Panipat

किसान आंदोलन की वजह से फ्री हुए थे टोल, पानीपत में 196 टोल कर्मियो की गई नौकरी

Voice of Panipat

अगर आपकी बाइक हुई है चोरी तो पढ़े खबर, इन चोरो से 11 बाइक हुई बरामद

Voice of Panipat