16 C
Panipat
December 7, 2023
Voice Of Panipat
Covid-19 Updated

लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम नए केस आए

वायस ऑफ पानीपत (प्रदीप पांचाल ) :- देश में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 92 हजार 596 नए कोरोना केस आए और 2219 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं एक लाख 62 हजार 664 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 72,287 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले सोमवार को 86,498 केस दर्ज किए गए थे. 

देश में लगातार 27वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 8 जून तक देशभर में 23 करोड़ 90 लाख 58 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 27 लाख 76 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 37 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.

कोरोना की ताजा स्थिति-

  • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 90 लाख 89 हजार
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 75 लाख 4 हजार 126
  • कुल एक्टिव केस- 12 लाख 31 हजार 415
  • कुल मौत- 3 लाख 53 हजार 528

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.21 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 5 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में बढ़ता कोरोना का प्रकोप, आए दिन नये मामले आ रहे सामने

Voice of Panipat

कोरोना से चिंता बढ़ी, लगातार दूसरे दिन 43 हजार से ज्यादा नए केस

Voice of Panipat

Never Mess With Caronavairus And Here’s The Reasons Why.

Voice of Panipat