30.7 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Covid-19 UpdatedHaryana

हरियाणा में कोरोना से पहली मौत, रिपोर्ट आने से पहले ही अम्बाला के व्यक्ति ने तोड़ा दम, पूरी टिम्बर मार्केट सील

वायस ऑफ पानीपत (देेवेंद्र शर्मा)

हरियाणा में कोरोना से पहले शख्स की चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई…67 वर्षीय हरजीत को 31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया गया था…जिसकी मंगलवार की शाम में उनका सेंपल लिया गया था..बुधवार दोपहर रिपोर्ट आने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया…पीजीआई में हरियाणा के एक और बुजुर्ग बलदेव राज की मौत हो गई, जिसकी रिपोर्ट बाद में निगेटिव आई…पूरे प्रदेश में मरकज से लौटे लोगों की तलाशी के लिए पुलिस अभियान चला रही है…इसके साथ-साथ लॉकडाउन में पुलिस द्वारा ढील दी जा रही है, जिसके चलते लोग ज्यादा संख्या में सड़कों पर नजर आ रहे हैं…

अम्बाला में बुधवार रात को हरजीत की मौत होने की सूचना पहुंच गई थी..गुरुवार सुबह पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी टिम्बर मार्केट को सील कर दिया…दरअसल मृतक हरजीत टिम्बर मार्केट का रहने वाला था.. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के परिवार को कोरनटाइन कर दिया है..इसके साथ-साथ उसकी ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है..इसके साथ-साथ मरकज से लौटे लोगों की तलाशी में लगातार छापेमारी की जा रही है..

मरकज से लौटे लोगों की तलाश में हरियाणा पुलिस लगातार अभियान चला रही है..इनसे जुड़ी अफवाहें भी प्रदेशभर में फैलाई जा रही हैं..इन अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से लेकर डीसी तक जानकारी दे रहे हैं..हरियाणा में 544 लोगों ने प्रवेश किया था, इनमें से 89 विदेशी हैं..अभी तक 523 को कोरोनटाइन किया गया है..बाकि की तलाश पूरे प्रदेश में जारी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण योजना लागू- कमलेश ढांडा

Voice of Panipat

मारपीट और पैसे छीनने वाले 2 आरोपित गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर.

Voice of Panipat

26 नवंबर को आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स DC कार्यालयों पर करेंगी प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन का लिया फैसला

Voice of Panipat