October 21, 2025
Voice Of Panipat
BusinessHaryana NewsIndia News

AIRTEL के बाद अब VI ने किया बड़ा ऐलान, इस तारीख से महंगे होंगे प्लान

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- AIRTEL के बाद अब VI ने भी मोबाइल दरें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 23 नवंबर को जारी बयान में कहा कि वह 25 फीसदी तक दरें बढ़ाने जा रही है और नए टैरिफ 25 नवंबर से लागू होंगे। VI की विज्ञप्ति के मुताबिक, “वीआईएल ने देश में प्रीपेड यूजर्स के लिए नए टैरिफ प्लान्स को लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह नए प्लान 25 नवंबर, 2021 से अमल में आएंगे। ये इंडस्ट्री में आने वाली वित्तीय चुनौतियों से निपटने में मदद करने के साथ एआरपीयू सुधार की प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे।

कंपनी की ओर से इसमें आगे बताया गया कि 28 दिन की वैधता वाला 79 रुपए का टैरिफ प्लान अब 99 रुपए, 149 रुपए वाला पैक 179 रुपए, 219 रुपए वाला प्लान 269 रुपए, 249 रुपए पैक 299 रुपए, 299 रुपए वाला प्लान 359 रुपए, 56 दिन की वैलिडिटी वाला 399 रुपए का प्लान 479 रुपए और 449 रुपए वाला प्लान 539 रुपए में मिलेगा।

कंपनी ने कहा था कि उसने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि मोबाइल प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) 200 रुपये और आखिरकार 300 रुपये होना चाहिए, ताकि पूंजी पर उचित प्रतिफल मिल सके। AIRTEL के बयान के मुताबिक, ‘‘हम यह भी मानते हैं कि एआरपीयू के इस स्तर से नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में जरूरी पर्याप्त निवेश किया जा सकेगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे एयरटेल को भारत में 5जी लागू करने के लिए मदद मिलेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के मुख्यमंत्री ने की ग्रुप-A और B पदों पर अनुसूचित जाति श्रेणी को 20 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा

Voice of Panipat

Credit Card को लेकर 4 बैंको ने बदल दिए नियम

Voice of Panipat

हरियाणा- पंजाब के सभी बार्डर सील, 12 जिलों में धारा 144 लागू

Voice of Panipat