January 26, 2026
Voice Of Panipat
Bollywood

TV और सिनेमा जगत के ‘बाबूजी’  का आज है 64वां जन्मदिन,जानिए कैसे बनी ये स्पेशल पहचान

 वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) -:  टीवी से लेकर फिल्मों तक में बाबू जी का रोल निभा कर घर-घर में पहचान हासिल करने वाले आलोक नाथ का आज 64वां जन्मदिन  है।   वही आलोकनाथ जिन्होने 1982 में आई फिल्म ‘गांधी’ से अपने करियर की शुरूआत की,जिसमें  आलोक नाथ की एक्टिंग को खूब तारीफें मिलीं और इसके बाद वह एक-एक कर कई फिल्मों में नजर आए. सारांश से लेकर मशाल जैसी फिल्मों में नजर आए आलोक नाथ की मनोरंजन जगत में जर्नी काफी शानदार रही.  आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 में बिहार  के खगड़िया में हुआ था। खगड़िया से निकलकर आलोक नाथ  ने मुंबई की ओर रुख किया ।


लेकिन, आलोक नाथ को खास पहचान मिली फिल्मों में बाबू जी का रोल निभाकर, जिसके बाद वह घर-घर में अपने नाम से कम और ‘बाबूजी’ के नाम से ज्यादा फेमस हो गए।वहीं  आलोकनाथ ने अपने फिल्मी करियर के दौरान आपके हैं कौन, मैंने प्यार क्यों किया, हम साथ-साथ हैं सहित कई फिल्मों में संस्कारी पिता का किरदार निभाया। जिसके चलते कई लोग उन्हें ‘संस्कारी पिताजी’ के नाम से भी बुलाते हैं। दिवगंत एक्ट्रेस रीमा लागू के साथ आलोक नाथ की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। रीमा लागू ने जहां फिल्मों की फेवरेट मां के रूप में पहचान हासिल की तो वहीं आलोक नाथ ने ‘बाबूजी’ के रूप में।

VOICE OF PANIPAT TEAM 

Related posts

विवादों मे घिरे रैपर बादशाह, नए सॉन्ग को लेकर एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने दिया नोटिस

Voice of Panipat

पहली बार कत्थक करती नजर आईं उर्वशी रौतेला

Voice of Panipat

अर्जुन रामपाल ने अपने नए प्लेटिनम ब्लॉन्ड हेयर फ्लॉन्ट किए, खूब वायरल हो रहा है ये लुक

Voice of Panipat