36.8 C
Panipat
May 8, 2025
Voice Of Panipat
BollywoodCinemaEntertainment

डिस्को डांसर जैसी हिट फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर रहे मारूतिराव काले का कोरोना से निधन

वायस ऑफ पानीपत:- बॉलीवुड के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर रहे मारूतिराव काले का कोरोना के संक्रमण के चलते निधन हो गया. उन्होंने‌ मुम्बई के एक अस्पताल में दम तोड़ा. वे 92 साल के थे.

मारुतिराव काले ने ‘दीवार’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘कभी कभी’ ‘दो अंजाने’, ‘रजिया सुल्तान’, ‘पाकिजा, ‘शोर’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘मेरा साया’, ‘यादगार’, ‘जांबांज’ जैसी फिल्मों के लिए बतौर असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर काम किया था. स्वतंत्र आर्ट डायरेक्टर के रूप से ‘ईमान धरम’ उनकी पहली फिल्म थी. जिसके बाद उन्होंने ‘डिस्को डांसर’, ‘कसम पैदा करनेवाले की’, ‘डांस डांस’, ‘कमांडो’, ‘अजूबा’, ‘सौदागर’ जैसी तमाम बड़ी और हिट फिल्मों के लिए मुख्य आर्ट डायरेक्टर के तौर पर सेट्स डिजाइन किये थे.

मारुतिराव काले ने बॉलीवुड के लिए 100 से‌ भी ज्यादा फिल्मों के लिए बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया था. उल्लेखनीय है कि एक मशहूर आर्ट डायरेक्टर बनने से पहले मारूतिराव काले एक कार्पेंटर थे और एक कार्पेंटर के तौर पर उन्होंने कई फिल्मों के लिए काम किया था. उन्होंने 1960 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ के लिए भी बतौर कार्पेंटर काम किया था.

VOICE OF PANIPAT

Related posts

पहली बार सिंगल डिजिट ने 14वें दिन किया इतना कलेक्शन

Voice of Panipat

बिकिनी पहनकर कहर ढा रही हैं मोनालिसा

Voice of Panipat

आदिपुरूष को लेकर जारी किया नोटिस, मनोज मुंतशिर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Voice of Panipat