October 21, 2025
Voice Of Panipat
BollywoodEntertainment

अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला के नाम का टैटू गुदवाया, फोटो के साथ लिखा इमोशनल कर देने वाला मैसेज

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी बायीं कलाई पर नया टैटू बनवाया है. उन्हें ‘हुकुम’ के सिंबल के साथ एक अक्षर ‘ए’ लिखा है. उन्होंने इसे अपनी बहन अंशुला कपूर को डेडिकेट किया है. इइसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उनके हाथ पर बना ये टैटू साफ देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अर्जुन कपूर ने की बहन अंशुला का नाम ‘ए’ से शुरू होता है. एक नीचे हुकुम क सिंबल बनाता है.  ये सिंबल ‘हुकुम के इक्के’ को दर्शाता है. अर्जुन कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि उनकी बहन उनके लिए बहुत पॉवरफुल हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो दोनों लाइफ में आपस में जुडे़ हैं.

अर्जुन कपूर ने टैटू बनवाने वाले इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,”वह मेरे लिए बहुत पावरफुल हैं. अंशुला और मैं जिंदगी में जुड़े हुए हैं और इस अक्षर ‘ए’ के जरिए भी.” इसके साथ उन्होंने हुकुम का सिंबल और ब्लैक हार्ट वाला इमोजी भी अपने कैप्शन में लिखा है. अर्जुन की इस पोस्ट पर अंशुला ने कमेंट में ‘लव यू’ लिखा है. उन्होंने दिल वाला और इनफिनिटी इमोजी अपने कमेंट में शामिल किया है. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अमिताभ बच्चन ने शेयर की नई कविता, पढिए क्या कहा

Voice of Panipat

बिग-बॉस-15 में अफसाना खान को सलमान खान ने सुनाई खरी-खोटी, पढिए

Voice of Panipat

हम दो हमारे दो फिल्म सीधे OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़, पढिए कब और कहां होनी है रिलीज़

Voice of Panipat