August 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT के विधायक प्रमोद विज की फॉर्च्यनर में युवक ने लगाई आग, CCTV में हुआ कैद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणा एमएलए हॉस्टल में पानीपत के भाजपा विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में मंगलवार रात को किसी अज्ञात युवक ने आग लगा दी। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। फुटेज में दिखा रहा है कि एक युवक गाड़ी का शीशा तोड़कर आग लगा रहा है। युवक ने लाल जैकेट पहनी हुई है। शीशे पर बार-बार वार करके उसे तोड़ा और उसने आग लगाने के लिए कोई पेट्रोल गाड़ी में डाला, फिर लाइटर से आग लगाकर भाग गया। चंडीगढ़ पुलिस ने एमएलए हास्टल में लगे सीसीटीवी की फुटेज निकाल ली है।

जानकारी के मुताबिक बात दें कि पानीपत के विधायक प्रमोद विज की फॉर्च्यूनर गाड़ी एमएलए हॉस्टल के बाहर खड़ी थी। वे मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे। रात्रि ठहराव के दौरान रात 12 बजे युवक ने शीशा तोड़ा और उसके बाद गाड़ी में आग लगा दी। गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

सेक्टर तीन की थाना पुलिस ने सीसीटीवी रिकॉर्ड निकाल लिया है। पीड़ित पक्ष की ओर से सेक्टर तीन थाने में शिकायत दे दी गई है। पुलिस आरोपी की शिनाख्त करने में जुटी है। आग लगाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT के वार्ड-7 में स्थित सरकारी स्कूल के बदलेंगे हालात, मिलेंगी सुविधाएं

Voice of Panipat

एल्विश यादव को पुलिस ने भेजा नोटिस, सांप के जहर की सप्लाई करने के मामले में होगी पूछताछ

Voice of Panipat

इस दिन लगेंगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जाने समय और प्रभाव

Voice of Panipat