October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में बाइक की टक्कर से युवक की मौ*त, 2 बच्चों से छिना पिता का साया

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले से लगते जिले की सीमा पर आज सुबह एक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने युवक को टक्कर मार दी। घायल युवक को पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक एक बेटा और एक बेटी का पिता था। मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर करनाल की घरौंडा थाना पुलिस ने पानीपत पहुंच कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए रोशन लाल ने बताया कि उसका बेटा गुरवचन करनाल के गांव सालवन का रहने वाला था। वह रिफाइनरी रोड स्थित गैस प्लांट में काम करता था। आज सुबह गुरवचन शिफ्ट के अनुसार अपनी ड्यूटी पर प्लांट जा रहा था। जब वह प्लांट पहुंचा तो वह बाइक खड़ी करके अंदर जा रहा था। जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा तो इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही वह जमीन पर गिर गया और खून से लथपथ अचेत हो गया। हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पानीपत पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद करनाल की घरौंडा थाना पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के आधार पर घरौंडा थाना पुलिस पानीपत पहुंची। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू की गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पोस्टमैन की हत्या का हुआ खुलासा, पढ़िए किसने की थी हत्या

Voice of Panipat

सुनारिया जेल में चले लात-घूंसे, बंदी का तोड़ा दांत

Voice of Panipat

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला कांग्रेस में हुए शामिल, CM चन्नी ने किया स्वागत

Voice of Panipat