वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना चांदनी बाग पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक्टीवा सवार युवक तीन चाकुओ सहित काबू किया। पकडे गए आरोपित की पहचान अजय निवासी किशनपुरा पानीपत के रुप मे हुई । आरोपित के खिलाफ थाना चांदनी बाग मे आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित अजय को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।
थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर हरविन्द्र सिहं ने बताया कि रविवार शाम थाना चांदनी बाग पुलिस की एक टीम सैक्टर-25 मे ट्रक यूनियन के पास गंदा नाला पुलिया पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवको पर नजर रखे हुए थी । इसी दौरान मितल मैगा माल की और से एक्टीवा सवार एक संदिग्ध किस्म का युवक आता दिखाई दिया । पुलिस टीम ने पास आने पर एक्टीवा सवार युवक को रोकने का इशारा किया तो युवक ने एक्टीवा को वापिस मोड़कर भगाने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने शक के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक्टीवा सहित युवक को काबू कर तलाशी ली तो पेंट की जेब से धारदार चाकू बरामद हुआ । एक्टीवा की डिग्गी की तलाशी लेने पर दो और चाकू बरामद हुए । पुलिस पुछताछ मे पकड़े गए आरोपित ने अपनी पहचान अजय पुत्र मंजित निवासी किशनपुरा पानीपत के रुप मे बताई । गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित ने बताया उसकी काफी समय पहले किशनपुरा मे एक युवक के साथ कहा सुनी हो गई थी । कुछ समय पहले वह हिमाचल मे घुमने गया तो वहां एक राह चलते युवक से उक्त चाकूओ को खरीद कर लाया था ।
इंस्पेक्टर हरविन्द्र सिंह ने बताया बरामद तीनो चाकूओ को कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपित अजय के खिलाफ थाना चांदनी बाग मे आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित अजय को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT