February 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

बिना पिन के आप कर सकते हैं पेमेंट, लेकिन कैसे,पढ़िए जरूर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेस (Unified payment interface) जिसे शॉर्ट फॉर्म में यूपीआई (UPI) कहा जाता है.. यह एक अहम पेमेंट सिस्टम (payment system) हो गया है.. आज व्यक्ति कैश की जगह यूपीआई (UPI) करना काफी पसंद करते हैं.. ग्रहकों की सुविधा के लिए यूपआई (UPI) नए फीचर्स लाते हैं.. अब यूपीआई (UPI) ने यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर्स शुरू किया है.. यह यूपीआई पेमेंट(UPI payment) करने का काफी आसान तरीका है.. यूपीआई लाइट (UPI Lite) में आप बिना यूपीआई पिन के 500 रुपये का ट्रांजेक्शन (Transaction) कर सकते हैं.. अब इस लिमिट को 2,000 रुपये बढ़ा दिया गया है.. इस सुविधा से आप छोटे से छोटे पेमेंट (payment) को आसान से कर सकते हैं.. यूपीआई लाइट (UPI Lite) की सुविधा अब आपको पेटीएम (PayTm) पर भी मिल रही है.. आप पेटीएम ऐप पर आसानी से इसे एक्टिव (active) कर सकते हैं।

*UPI Lite को कैसे active करें जानिए*

आपको अपने फोन में पेटीएम ऐप को ओपन करना है..

इसके बाद आपको यूपीआई लाइट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है..

इसके बाद आप जितना अमाउंट ऐड करना चाहते हैं उसे दर्ज करें..

अब आप अपना यूपीआई पिन दर्ज करें..

अब आप यूपीआई लाइट से अपने बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें, जिसे आप लिंक करना चाहते हैं..

इस तरह आपने आराम से अपने यूपीआई लाइट (UPI Lite) को एक्टिव कर दिया है। इसके बाद आप केवल टैब करके यूपीआई कर सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CIA-3 पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को किया काबू

Voice of Panipat

PANIPAT में उदयोमंत्री ने शिवाजी स्टेडियम में फहराया तिरंगा

Voice of Panipat

प्रयागराज जाने वालों के लिए खुशखबरी, पानीपत से रोजाना दोपहर 12 बजे रवाना होगी बस

Voice of Panipat