30.2 C
Panipat
July 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA से महाकुंभ जाने वालों के लिए काम की खबर,ये ट्रेनें हुई रद्द

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा से महाकुंभ स्‍नान जाने वालों के लिए यह खबर अहम है।  भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों का रद्द किया हैै.. कई ट्रेनों का टाइमटेबल बदला है और कई के स्‍टेशन में परिवर्तन किया गया है.. ये ट्रेनें बाडमेर, जोधपुर, भिवानी समेत कई शहरों से चल रही हैं… ट्रेन नंबर 12308, जोधपुर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा 28 जनवरी को रद्द रहेगी.. ट्रेन नंबर 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा 29 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22308, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस रेलसेवा 02 फरवरी को रद्द रहेगी..

ट्रेन नंबर 04811/04812, बाडमेर- बरौनी महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा बाडमेर से 24 जनवरी 07 व 14 फरवरी को बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह प्रयागराज स्टेशन पर परिवर्तित समय 7.05 बजे आगमन व 7.10 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 04.40 बजे आगमन व 04.45 बजे प्रस्थान करेगी.. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04812, बरौनी-बाडमेर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा बरौनी से 26 जनवरी, 09 फरवरी व 16 फरवरी को बरौनी से प्रस्थान करेगी, वह प्रयागराज स्टेशन पर 11.15 बजे आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान करेगी…

*इन ट्रेनों का स्‍टेशन बदला*

  • ट्रेन नंबर 14118, भिवानी-प्रयारागज एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27 जनवरी से 03 फरवरी तक भिवानी से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल तक ही चलेगी..
  • ट्रेन नंबर 14117, प्रयारागज- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 28 जनवरी से 04 फरवरी तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल से भिवानी के लिए चलेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Voice of Panipat

महंगाई की मार, 11 लाख से अधिक गरीब परिवारो को झटका, अब नही मिलेगी ये सुविधा

Voice of Panipat

HARYANA के इन जिलों मे अगले आदेशों तक रहेंगे स्कूल बंद, आप भी पढ़िये ये आदेश

Voice of Panipat