10.1 C
Panipat
January 21, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking News

एक लाख का रखा इनाम,ओलंपिक पहलवान सुशील कुमार भगौड़ा घोषित

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- भारतीय कुश्ती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाईयों तक ले जाने वाले पहलवान सुशील कुमार लगातार मुसीबत में पड़ते जा रहे हैं. भारत के लिए एकमात्र पहलवान जिसने ओलम्पिक में दो मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले सुशील को भगौड़ा घोषित कर दिया गया है. सागर हत्याकांड में मुख्य आरोपी सुशील की धरपकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है |  दिल्ली पुलिस की ओर से एक लाख रुपए का इनाम रखा गया है |

गौरतलब है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में सुशील समेत 9 लोग फरार चल रहे हैं. अब दिल्ली पुलिस ने सुशील का पता बताने पर एक लाख व उसके पार्टनर अजय की गिरफ्तारी पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया है |

पुलिस ने जानकारी दी है कि सुशील व अन्य आरोपियों को कोर्ट से भगौड़ा घोषित करवाने और कुर्की वारंट जारी कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इससे पहले दिल्ली रोहिणी कोर्ट शनिवार को आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी हैं | गौरतलब है कि चार मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में आपसी झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान सुशील व अन्य आरोपियों ने पहलवान सागर धनखड़ के साथ मारपीट की थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने अपनी जांच में इस हत्याकांड के लिए पहलवान सुशील कुमार को मुख्य दोषी ठहराया है |

  TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

हरियाणा में शहीदों के आश्रितों को 1 करोड़ देगी सरकार

Voice of Panipat

किसानों के कूच से दिल्ली बॉर्डर पर लगा भारी जाम

Voice of Panipat

Delhi NCR के चारों चारों बार्डर पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी, राकेश टिकैत ने किया बड़ा इशारा

Voice of Panipat