वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- गर्मियों की तपिश केवल मौसम तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि अब इसका असर सीधे आपकी रसोई तक पहुंच गया है.. अमूल और मदर डेयरी के बाद अब वीटा ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है.. बल्लभगढ़ स्थित वीटा प्लांट से सप्लाई होने वाले दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए गए हैं.. नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को अब दूध के लिए पहले से ज्यादा खर्च करना होगा..

किन शहरों पर असर?
वीटा का बल्लभगढ़ प्लांट हर दिन करीब 1 लाख लीटर दूध की सप्लाई करता है, जो कि मुख्य रूप से एयरफोर्स स्टेशन डबुआ कॉलोनी, एनएसजी मानेसर, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, नूंह और रेवाड़ी तक पहुंचता है.. यानी इन इलाकों में रहने वाले लोगों की जेब पर अब दूध थोड़ा ज्यादा भारी पड़ेगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT