वायस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- मामला ओल्ड फरीदाबाद इलाके का है जहां काम करते समय हाईटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार दोनों श्रमिक ओल्ड फरीदाबाद के कारखाना बाग स्थित निर्माणाधीन कंपनी की इमारत में काम कर रहे थे। रविवार सुबह कंपनी के प्रथम तल पर लेंटर डाला गया था।
दोनों श्रमिक लोहे की छड़ से लेंटर की शटरिंग हटा रहे थे। बताया जाता है कि इमारत के पास से हाईटेंशन बिजली लाइन गुजर रही है। काम करते वक्त अचानक लोहे की छड़ हाईटेंशन बिजली तार से छू गई। तेज धमाके के साथ दोनों श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक मदन सिंह की उम्र 55 साल और सतेंद्र सिंह की 34 साल बताई जा रही है। मदन सिंह यहां गांव सारन में परिवार सहित रहते थे। जबकि सतेंद्र पर्वतीय कॉलोनी में किराए पर अकेले रहते थे। पुलिस मदन सिंह के बेटे मुन्ना की शिकायत पर कंपनी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना कारखाना बाग स्थित एक निर्माणाधीन कंपनी के इमारत में हुआ।