26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

दो ठगों ने महिला को बातों में उलझा कर की ठगी, गहने लेकर हुए फरार, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणा के पानीपत में त्योहारी सीजन में ठग सक्रिय हो गए हैं। अस्पताल में दवाई लेने पहुंची महिला को दो ठगों ने पहले बातों में उलझाया और फिर उसके गहने लेकर माता लक्ष्मी के नाराज होने की बात कहकर 81 कदम चलने को कहा। महिला 81 कदम चलकर वापस लौटी तो दोनों ठग गायब मिले। पीड़िता ने अज्ञात ठगों के खिलाफ चांदनी बाग थाने में केस दर्ज कराया है।

पानीपत के गांव सिवाह निवासी मुक्ता ने बताया कि वह गृहिणी हैं। बुखार होने के कारण वह सोमवार शाम को पानीपत स्थित निजी अस्पताल में दवाई लेने गई थी। जब वह मयूर मिष्ठान भंडार के पास पहुंची तो एक अनजान युवक उनसे पता पूछने लगा। इसी बीच एक दूसरा युवक पास आया और बोला कि यह पंडित है और आपका भविष्य बता सकता है। तब पंडित ने कहा कि माता लक्ष्मी आपसे रुठी हुई हैं।

पंडित ने गहने और बाकी सामान उतारकर 81 कदम चलने को कहा।महिला ने पंडित की बात मानकर सोने की अंगूठी और पर्स पंडित को थमा दिया और 81 कदम चलने लगी। महिला वापस लौटी तो दोनों ठग गायब मिले। महिला की शिकायत पर चांदनी बाग थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इंडियन ऑयल कारपोरेशन रिफाईनरी में दो नई परियोजनाओं हेतु रखा गया जन सुनवाई कार्यक्रम

Voice of Panipat

काफी दिनों से मकान था बंद , पड़ोसियों को मौके पर बुलानी पड़ी डायल 112 , पानीपत का मामला

Voice of Panipat

केंद्र सरकार ने LPG गैस सब्सिडी को लेकर किया एलान, इन ग्राहकों को मिलेगी सब्सिडी

Voice of Panipat