February 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में सब्जी वाले का अपहरण कर ह*या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस ने संजय चौक के पास फलों की रहेड़ी लगाने वाले राजू(55) निवासी किला मौहल्ला का अपहरण कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को सोमवार देर शाम स्काई लार्क के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान सुशील निवासी बुरैन जीन्द व मंजीत निवासी गंगाना सोनीपत के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना चांदनी बाग में सतीश पुत्र राजू निवासी किला मौहल्ला ने शिकायत देकर बताया था कि वह संजय चौक के पास फलों की रेहड़ी लगाता है। रेहड़ी पर उसके पिता राजू 55 भी रहते थे। 14 अगस्त की बाद दोपहर करीब 2:30 बजे उसके पिता को संजय चौक के नजदीक फ्लाई ओवर पुल के नीचे पार्किंग से मंजीत अपने एक दोस्त के साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए थे। आरोपी उसके पिता को अपहरण कर ले गए है। शिकायत पर थाना चांदनी बाग में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस को 15 अगस्त को रोहतक गोहाना बाइपास पर रजवाहे की पटड़ी किनारे एक युवक का शव पड़ा होने बारे गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया था। शिनाखत करवाने पर शव की पहचान राजू 55 निवासी किला मौहल्ला के रूप में हुई थी। पुलिस ने दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 302,34 इजाद कर आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सीआईए वन की टीम आरोपियो की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहे थे। टीम को सोमवार देर शाम स्काई लार्क के सामने फ्लाई ओवर पूल के नीचे आरोपियों के घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी मंजीत पुत्र महाबीर निवासी गंगाना सोनीपत व सुशील पुत्र जयभगवान निवासी बुरैन जीन्द को काबू करने में सफलता हासिल की। पूछताछ में दोनों आरोपियों की राजू (55) का अपहरण कर हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों की पीछले 4/5 साल से दोस्ती है और संजय चौक के पास फ्लाई ओवर पुल के नीचे टैक्सी स्टेंड पर अपनी गाड़ी खड़ी करते है। 14 अगस्त को वह दोनों टैक्सी स्टेंड पर अपनी वैगनआर गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। तभी ठेके के पास फलों की रेहड़ी लगाने वाला राजू (55) भी वहा पर आ गया और उनके साथ गाड़ी में बैठ कर पीने लगा। राजू पहले भी उनके पास आकर शराब पी लेता था। इस बात से वह राजू से जलस करने लगे। वहा से दोनों आरोपी योजना बनाकर गोहाना बाइपास नहर शराब पिलाने की बात कहकर राजू को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। नहर पर तीनों ने बैठकर शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों आरोपियों ने राजू के साथ झगड़ा कर गाड़ी से डंडा निकालकर बारी बारी राजू पर वार किये। एक बाजू को मरोड कर तोड़ दिया। दोनों आरोपी चोट मारकर राजू की हत्या करने के बाद शव को वही छोड़कर गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए थे।

गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व डंडा बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्रो कबड्डी सीजन 8 के Final मुकाबले की तारीख की घोषणा

Voice of Panipat

पानीपत से खाटूश्याम व वृंदावन के लिए शुरू हुई बस सेवा, विधायक प्रमोद विज और मेयर अवनीत कौर ने दिखाई हरी झण्डी

Voice of Panipat

PANIPAT:- जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

Voice of Panipat