April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPanipat Crime

नहर में डूब रहे दोस्त को बचाने कूदा दोस्त, दोने ही डूबे नहर में

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- पानीपत में दर्दनाक हादसा हो गया। एक युवक नहर में जा गिरा। उसे बचाने के लिए उसका दोस्‍त नहर में कूद गया और वो भी डूब गया। हादसा बिंझौल झाल के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर में हुआ। बिंझौल झाल के पास रविवार शाम को पश्चिमी यमुना लिंक नहर में पूजा सामग्री डालते हुए नवयुवक पैर फिसलने से नहर में ही गिर गया। नवयुवक को तैरना नहीं आता था। दोस्त को बचाने के प्रयास में आटो चालक युवक भी पानी में डूब गया। दस गोताखोर रात तक दोनों की नहर में तलाश करते रहे।

आठ मरला चौकी के हवलदार रणबीर सिंह ने बताया कि एकता विहार कालोनी के अमित का इकलौता बेटा 21 वर्षीय पवन आटो चलाता है। छोटी बेटी जानवी है। पवन पानीपत सब्जी मंडी से खाद्य सामग्री आटो में लोडकर बुड़शाम गांव के दुकानदार के पास ले गया था। उसके साथ कालोनी का 17 वर्षीय सोनू, प्रशांत और अभिषेक भी थे। वे चारों बुड़शाम से लौट आए और नहर पर खड़े हो गए।

सोनू पूजा सामग्री नहर में डालने लगा। पैर फिसलने से नहर में गिर गया। सोनू ने मदद मांगी। पवन ने नहर में छलांग लगा दी। सोनू ने डर की वजह से पवन की गर्दन पकड़ ली। दोनों ही पानी में डूब गए। प्रशांत व अभिषेक ने मदद के लिए शोर मचाया। राहगीर ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर चौकी प्रभारी हेमराज पहुंचा। आठ प्राइवेट और डीसी कार्यालय से दो गोताखार तीन घंटे तक दोनों की नहर में तलाश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस, गोताखोर और स्वजन नहर पर डटे हुए हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लागू

Voice of Panipat

HARYANA:- कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विधानसभा भंग करने पर होगी चर्चा

Voice of Panipat

20 रुपये देकर मम्मी को ले गए अंकल, 2 बच्चों ने बताई माँ की प्रेम कहानी

Voice of Panipat