31.1 C
Panipat
April 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

इस जगह कर सकेंगे पुलिस एडवाइजरी के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन, पढिए पूरी जानकारी

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अगर आप भी सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में 31 दिसंबर की रात को नए साल के आगमन का जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिये बहुत अच्छी सकती है। क्योंकि हम आपको शहर में नए साल के जश्न से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे हैं। बता दें कि चंडीगढ़ में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का खासा क्रेज रहता है। और इस बार भी चंडीगढ़ नए साल के जश्न के लिए बिल्कुल तैयार है। क्योंकि चंडीगढ़ में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से युवा खास तौर पर पहुंचते हैं। हालांकि इस बार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के लेकर सख्त हिदायतों का भी पालन करना पड़ेगा। इसके साथ चंडीगढ़ पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है।

बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस विभाग की तरफ के 31 दिसंबर की रात को सुरक्षा के लिहाज से 350 पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। वहीं, 4 डीएसपी और 5 इंस्पेक्टरों को भी सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। रात के समय शहर के विभिन्न चौराहों और मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी की जाएगी। वहीं, ड्रंक एंड ड्राइव के नाके भी लगाए जाएंगे। ऐसे में यदि कोई सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करता या उड़दंग करता पाया जाता है तो उसे हवालात की हवा खानी पड़ सकती है।

चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने शहर की मुख्य सड़कों पर रात 10 बजे के बाद सुबह दो बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। वहीं, जिन सेक्टरों में क्लब, रेस्टोरेंट और डिस्कोथेक हैं वहां नाइट पार्टी के आयोजनों को लेकर भी उन सेक्टरों में ट्रैफिक को रोक जाने की हिदायत दी है। बता दें कि इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित अलांते मॉल रोड पर वनवे ट्रैफिक रहेगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सिद्धू मूसेवाला शूटर के घर पहुंची NIA की टीम

Voice of Panipat

PANIPAT में 12 ग्राम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat

4 साल पहले 11 साल की बच्ची की पेट्रोल डालकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat