April 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHealthIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Blood Cancer होने से पहले शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण, भूलकर भी न करें अनदेखा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- कैंसर कितनी खतरनाक बिमारी है ये हम सभी जानते है..इसका नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं.. दुनियाभर में लोगों की मौत का दूसरा प्रमुख कारण कैंसर है.. कैंसर तब होता है, जब शरीर में कोशिकाएं असमान्य रूप से बढ़ने लगती हैं.. कैंसर कई प्रकार के होते हैं.. साथ ही इनके लक्षण भी अलग-अलग होते हैं.. आज हम आपको ब्लड कैंसर के लक्षणों के बारे में बताएंगे.. इस कैंसर को हेमेटोलॉजिक मैलिग्नेंसी के रूप में भी जाना जाता है.. तो आइए जानते हैं, ब्लड कैंसर के लक्षण क्या है..

हड्डियों में दर्द:- मरीज को लगातार पीठ दर्द या पसलियों में दर्द हो सकता है.. ये ब्लड कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.. अगर आप भी लगातार इस दर्द से परेशान हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें..

लगातार थकान महसूस होना:- कई बार ठीक तरह से खाना न खाने के कारण या शरीर में पानी की कमी के कारण भी थकान महसूस होती है.. लेकिन अगर लगातार आप थकान महसूस करते हैं.. तो यह ब्लड कैंसर का संकेत हो सकता है.. शरीर में खून की कमी के कारण एनीमिया की भी समस्या होती है..

अचानक वजन घटना:- जब शरीर में कैंसर कोशिकाएं बढ़ती हैं, तो मेटाबॉलिज्म में बदलाव आता है..जिससे अचानक वजन घटने लगता है.. यह ब्लड कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक है..

आसानी से चोट लगना और रक्तस्राव:- मामूली चोट लगने के बाद भी लंबे समय तक ब्लीडिंग होती है.. तो यह संकेत ब्लड कैंसर से जुड़ा हो सकता है..मसूडों से खून आना भी ब्लड कैंसर का लक्षण हो सकता है..

बार-बार इन्फेक्शन होना:- अगर आप लगातार किसी न किसी इन्फेक्शन के शिकार होते रहते हैं.. तो डॉक्टर से जरूर परामर्श लें.. ब्लड कैंसर होने पर शरीर में डब्ल्यूबीसी की कमी होने लगती है..जिससे मरीज बार-बार इन्फेक्शन के शिकार होते हैं..

लिम्फ नोड्स में सूजन:- लिम्फ नोड्स में सूजन होने के कई कारण हो सकते हैं..अक्सर लोग इस सूजन को नजरअंदाज कर देते हैं.. लेकिन अगर आप गर्दन या अंडरआर्म्स आदि क्षेत्रों में दर्द महसूस करते हैं.. तो फौरन अपना चेकअप करवाएं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसान आंदोलन के कारण बढ़ाई जा रही सख्ती, टिकरी बॉर्डर पर DELHI पुलिस ने लगाये 6 नए तम्बू

Voice of Panipat

प्रदूषण से गंभीर हुई Haryana की स्थिति, 14 शहरों में ग्रैप-2 लागू

Voice of Panipat

HARYANA सरकार ने शराब पीने की उम्र में किया बदलाव, इस उम्र के युवा भी पी सकेंगे शराब

Voice of Panipat