वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- कश्मीर के कई जिलों में आज भी बर्फबारी हो रही है.. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत ब्रिज चांदनीवार बाल ताल सोनमर्ग गुलमर्ग सहित कई इलाकों में आज बर्फबारी हुई है.. जिससे लंबे समय से चला आ रहा मौसम समाप्त हो गया.. उन्होंने कहा कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर को विभाजित कर रहा है.. इसके प्रभाव से कल तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.. पूर्वानुमान के मुताबिक कल सुबह से अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा.. कल सोनमर्ग और गुलमर्ग घूमने आए पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे.. वहीं, बांदीपोरा, समथान टॉप और साधना टॉप समेत कई प्रमुख हाईवे फिसलन के कारण फिलहाल बंद है..

TEAM VOICE OF PANIPAT