वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- आठवीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में अब आठवीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस साल पांचवीं और आठवीं की बोर्ड की परीक्षाओं को नहीं लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि कोविड-19 के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाई, इसलिए फिलहाल एक साल के लिए बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।
बता दें, हरियाणा में आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं के विरोध में सभी निजी स्कूल एसाेसिएशन लामबंद हो गई थी। हालांकि हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) फैसले के फैसले के समर्थन में थी।
हसला ने इसी सत्र से आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं लेने की वकालत करते हुए कहा था कि शिक्षा विभाग पीछे हटा तो राज्य स्तरीय आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। बोर्ड परीक्षा का विरोध कर रहे निजी स्कूलों की 12 एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 25 फरवरी को बातचीत के लिए बुलाया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT