26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत के बंद मकान में हुई 2 लाख की चोरी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के बतरा कॉलोनी में रात भर से बंद मकान में चोरी हो गई… महिला मकान को बंद कर अपने भाई के पास गई थी.. चोरों ने मकान से 3 तोले वजनी सोने के आभूषण और 8 तोला वजनी चांदी के आभूषण चुरा लिए.. इसके अलावा 40 हजार रुपए कैश पर भी हाथ साफ कर लिया..पीड़ित महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है…

पुलिस को दी सूचना में पीड़ित महिला ने बताया कि वह बतरा कॉलोनी की रहने वाली है.. वह मकान को बंद कर अपने भाई के घर घूमने गई थी.. सूबे आने के बाद देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे.. घर के भीतर घुसी तो सारा सामान बिखरा हुआ था.. इसके बाद उसने सामान चेक किया.. जिस दौरान पता लगा कि अलमारी में रखे हुए गहने और आभूषण चोरी हो गए.. गहनों में एक गले का सोने की सेट, एक मंगलसूत्र, गले की चेन समेत चांदी के आभूषण दो जोड़ी पाजेब, चुटकी आदि शामिल थे.. इसके अलावा 500-500 के नोट जोकि कुल 40 हजार थे, वह भी चोरी हो गए.. पीडित महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरु कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पानीपत पुलिस सक्रिय, 44 वाहनों के ओवर स्पीड के चालान भी किए

Voice of Panipat

शादी कराने की जिद पर अड़ी थी लड़की, परिवार वाले नहीं माने तो प्रेमी संग ट्रे*न के आगे कू*दी

Voice of Panipat

पानीपत में युवक को चोट मारने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat