April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana News

ट्रेन से सफर करने वालों का इंतजार खत्म, चलेंगी ये ट्रेने

वाय ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- कोरोना महामारी के कारण पिछले डेढ़ वर्ष से कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल सेक्शन पर ट्रेनें बंद हैं। जिससे यात्री कुरुक्षेत्र व जींद रेल के माध्यम से नहीं जा सकते थे। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने पांच दिसंबर से कुरुक्षेत्र-जींद पैसेंजर ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद रेल यात्रियों का इंतजार खत्म होगा। रेलवे ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है। इस ट्रेन को एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाएगा। जिसके इसका नंबर भी बदला गया है। इस पुराना नंबर 54040/54041 था। अब इसका नया नंबर 01616/01615 है।

कुरुक्षेत्र में गीता जंयती महोत्सव भी शुरू हो चुका है। इस ट्रेन के संचालन से जिले के यात्री महोत्सव को देखने भी पहुंच सकेंगे। यह ट्रेन जींद से सुबह आठ बजकर 25 मिनट से चलेगी जो कैथल में 10 बजकर चार मिनट पर पहुंचेगी। जबकि कुरुक्षेत्र यह ट्रेन शाम पांच बजकर 55 मिनट पर चलेगी और कैथल में शाम सात बजकर सात मिनट पर पहुंचेगी। उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल में पांच दिसंबर से कुल 14 ट्रेनें सचांलित करने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में कुरुक्षेत्र-जींद रूट पर भी एक ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है। आला अधिकारियों के आदेशों के तहत इनका संचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 01616 जींद से कुरुक्षेत्र का समय सुबह के समय

जींद 08:25, बरसौला 08:33, उचाना 08:47, घासो 08:56, नरवाना 09:09, गुरथली 09:22, कलायत 09:33, सजूमा 09:45, कुतुबपुर 09:54, कैथल 10:03, न्यू कैथल रेलवे हाल्ट 10:10, ग्योंग 10:18, टीक 10:28, पिहोवा रोड 10:40, पबनाबा 10:48, पिंडारसी 10:56, थानेसर 11:11, कुरुक्षेत्र 11:30, यह रहेगी समय सारणी

गाड़ी संख्या 01615 कुरुक्षेत्र से जींद का समय शाम को

कुरुक्षेत्र 05:55, थानेसर 06:01, पिंडारसी 06:16, पबनाबा 06:24, पिहोवा रोड 6:31, टीक 06:44, ग्योंग 06:54, न्यू कैथल रेलवे हाल्ट 07:02, कैथल 07:07, कुतुबपुर 07:18, सजूमा 07:26, कलायत 07:46, गुरथली 07:58, नरवाना 08:26, घासो 08:36, उचाना 08:45, बरसौला 08:56, जींद 09:15

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सस्ता हुआ सोना, चांदी में आई उछाल, जानें आज की नई कीमतें

Voice of Panipat

दर्दनाक हादसा- कार व ट्रक की आपस में भीषण टक्कर, 11वीं कक्षा के 1 छात्र की मौत, एक घायल

Voice of Panipat

डेंगू बुखार में भूलकर भी न लें ये दवाई, नहीं तो…

Voice of Panipat